Tata Stryder ZEETA PLUS E-Bike: दोस्तों अगर आप भी अपने बच्चो के लिए या फिर खुद के लिए कोई बढ़िया सी बाइक ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं क्युकी आप Tata की ई बाइक खरीद सकते हैं जो की आपको पेट्रोल की झंझट से तो बचाएगी ही साथ ही आपको स्वस्थ भी रखेगी।
बैटरी पैक
Tata Stryder ZEETA PLUS E-Bike एक इलेक्ट्रिक साइकिल हैं जो जो की 36-volt/6 Ah की बैटरी से लेस हैं, यह एक बड़ा बैटरी पैक हैं जो की इस ई बाइक को 216Wh की कुल एनर्जी कैपेसिटी के साथ आती हैं। इस साइकिल को आप पक्की सड़को से लेकर थोड़े बहुत कच्चे रास्तों पर भी चला सकते हैं।
30 km की रेंज
Tata Stryder ZEETA PLUS E-Bike की टॉप स्पीड की बात करे तो यह 25km/h की रहती हैं जो की एक साइकिल के हिसाब से काफी अच्छा हैं। इससे आप 30 km तक का सफर आराम से तय सकते हैं। साइकिल की बैटरी को फुल चार्ज होने में 3-4 घंटो का समय लगता हैं।
इतनी हैं कीमत
Tata Stryder ZEETA PLUS E-Bike की किमतें में 25,000 रूपए से रहती हैं, इस ई बाइक को आप कंपनी की ऑफिसियल साइट से यह फिर रिटेलर शॉप से खरीद सकते हैं। प्रदूषण को कम करने और खुद को हैल्थी रखने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हैं।
यह भी पढ़े –
Alto K10 पर मिल रहा हैं 75 हजार का डिस्काउंट, 35 km माइलेज का फायदा उठाने का सही मौका, देखें डिटेल्स
3,08,000 रुपये डाउन पेमेंट करे घर लाएं BYD Seagull इलेक्ट्रिक कार, जानें EMI प्लान
बचा सकते हो तो बचा लो, अभी Brezza पर मिल जाएगा इतने हजार का डिस्काउंट, देखिये डिटेल्स
मात्र 17,561 रुपये की EMI पर घर ले आये Toyota Glanza कार
Baleno ने कर दिया खेला, हजारो यूनिट की सेल के साथ बनी नंबर प्रीमियम हैचबैक, इतनी कीमत में खरीदें