सिर्फ 12 हजार में moto ने लॉन्च किया 50MP कैमरा के साथ 5G फोन

कंपनी ने Moto G Power 5G (2024) को अमेरिका में 299 डॉलर में लॉन्च किया है। 

फोन की सेल 29 मार्च से शुरू होगी और इसे Motorola.com, Amazon (US), और Best Buy (US) जैसे रिटेलर्स से खरीदा जा सकेगा। 

कलर्स: मिडनाइट ब्लू, और पेल लीलेक 

6.7 इंच का LCD पैनल, FHD+ रिजॉल्यूशन, 391 ppi पिक्सल डेंसिटी 

Green Star

50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, OIS सपोर्ट, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा 

Green Star

Dimensity 7020 चिपसेट, 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट 

मात्र 4,206 रूपये के आशान क़िस्त पर ख़रीदे Samsung Galaxy A34 5G दमदार फीचर्स के साथ