Yamaha FZS-FI: अगर आप अपने लिए एक नया बाइक खरीदना चाहते है लेकिन आप कंफ्यूज है कि कौन सा बाइक लें तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको Yamaha FZS-FI के बारे में बताएँगे जो नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक्स, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं Yamaha FZS-FI के बारे में
Yamaha FZS-FI फीचर्स
Yamaha FZS-FI बाइक में नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक्स, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, इको इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सिंगल चैनल एबीएस और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Yamaha FZS-FI इंजन
Yamaha FZS-FI की जबरदस्त bike में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात कर तो आपको 149 cc air-cooled इंजन भी दिया जायेगा। जो 12.4 PS 7250 rpm की अधिकतम पावर जनरेट करने में भी सफल होगा। जिसके फ्यूल टैंक की क्षमता 13 L है और यह 49.31 kmpl का माइलेज बताई जा रही।
Yamaha FZS-FI कीमत
Yamaha FZS-FI की जबरदस्त बाइक की On-Road कीमत Rs.1,50,100 लाख रुपये बताई रही। वही ये बाइक आपको मटैलिक ग्रे, मेजेस्टी रेड और मटैलिक ब्लैक रंग में मिल जाएगी।
ये भी पढ़े-
बाजार में छा गई Hero Xoom 160, माइलेज इतना जबरजस्त की आप भी कहेंगे वाह…
Thar Armada का होने जा रहा हैं आगमन, इतने हाई पावर और फीचर्स से रहेगी लेस
बुलट की अकेले ही घेराबंदी करने के लिए काफी हैं Honda की ये रापचिक बाइक, दकदम बिंदास लुक
सपनों का राजकुमार बनकर आया Honda CD110 Dream बाइक,महज Rs. 1,470 रुपए की आसान किस्तों पर ले आए घर
कॉलेज में आपका रुतबा बढ़ाने के लिए बेस्ट हैं Royal Enfield की ये क्रूजर बाइक, नए फीचर्स से हैं लबालब