Yezdi Adventure : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से BajajYezdi Adventure बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Yezdi Adventure बाइक की On-Road कीमत Rs.2,49,337 लाख है। मगर इसे 25000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
Yezdi Adventure का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Yezdi Adventure बाइक में एक टाइप-C चार्जर भी मिलता है। साथ ही सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिया गया हैं. येज्दी एडवेंचर बाइक को डबल-क्रैडल फ्रेम पर निर्मित किया गया है। इसमें LED हेडलाइट्स, टेललैंप, 21-18 इंच के स्पोक व्हील दिए गए हैं।
Yezdi Adventure Engine & Mileage
Yezdi Adventure में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो इसमें 334 सीसी का इंजन है जो 29.89 बीएचपी की पावर और 29.84 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह वही इंजन है जो अन्य Jawa और Yezdi मॉडल में मिलता है। हालांकि,वाहन निर्माता कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को एडवेंचर के लिए ट्यून किया है। इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वही ये बाइक 33.07 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
Yezdi Adventure Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Yezdi Adventure बाइक की On-Road कीमत Rs.2,49,337 लाख है। मगर इसे 25000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹2,24,337 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 5,269 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
MG Hector Plus क्या मस्त कार हैं, मात्र 2.6 लाख शोरूम में जमा करके ले आए घर चकाचक लुक के साथ
कॉलेज की लड़कियों के लिए परफेक्ट है One Electric Scooter, 15,385 रुपए में खरीदें
Toyota Taisor SUV लॉन्च होने के बाद रो रही है Maruti Suzuki, मिलते है धमाकेदार फीचर्स
तीन ऑटो कार की कीमत के बराबर में आता है यह बाइक, फीचर्स के मामले में है सबसे सुपर
मार्केट में बवाल मचाने आई Toyota Fj Cruiser कार, कीमत आपके बजट में है भाई
चाहे कोई भी आ जाएँ, मार्केट में बादशाह Scorpio के आगे हो जाता हैं फ़ैल, ग्राहक जमकर खरीद रहे Scorpio