TATA Punch: भारीतय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में TATA ने अपना परचम लहरया हैं और TATA Punch के साथ कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में तहलका मचा कर रख दिया हैं। कार की देशभर में लगभग 20,000 यूनिट से भी ज्यादा की सेल हो चुकी हैं और अब यह काफी फेमस और ग्राहकों द्वारा पसंद की जाने वाली फॅमिली कार बन चुकी हैं। आइयें देखते हैं TATA Punch आपको क्या कुछ ऑफर करती हैं।
हाई पावर इंजन
TATA Punch में आपको मिल रहा हैं 1.2 लीटर का Revotron इंजन, यह हाई पावर इंजन 6000 rpm पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 rpm पर 113 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। कार में आपको 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलते है और 5-स्पीड AMT का ऑप्शन भी मिल जाता है। कार में आपको CNG ट्रिम भी उपलब्ध हैं।
27 km का माइलेज
माइलेज को लेकर भी कार काफी अच्छी हैं इसमें आपको मैन्युअल टांसमिशन ऑप्शन में 19 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता हैं जबकि कार के CNG वेरिएंट में आपको 27 km/kg का माइलेज मिल रहा हैं।
इतने हैं फीचर्स
TATA Punch के इंटीरियर में आपको मिल जाती हैं कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी वाली 7-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले और एक दूसरी 7-इंच की सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल जो की कई फीचर्स से लेस हैं। कार में आपको ऑटोमैटिक AC, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल भी मिल जाता हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में TATA Punch की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 6.20 लाख रूपए से रहती हैं जबकि टॉप वेरिएंट के लिए यह कीमत 10.30 लाख रूपए तक जाती हैं। मार्केट में इसका मुकाबला हुंडई एक्सेंट और मारुति इग्निस से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
भईया को गिफ्ट देने के लिए मस्त है Mahindra XUV 3X0 कार, कीमत आपके बजट में…
Skoda Superb का दबदबा जारी, टोयोटा फॉर्च्यूनर को भी मात देती है ये कार, कीमत इतनी…
अपाची का चिंता-ता-ता कर देगी Suzuki Gixxer SF 150 स्पोर्ट बाइक, लुक देखकर आप बेहोश हो जाओगे
बुलट का अंतिम समय हैं नजदीक, BSA Goldstar 650 करेगी नहले पे दहला, भयंकर पावर ने जीता नौजवानो का दिल