Felo Tooz: अगर आप भी सिंगल चार्ज में 720 Km तक चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते है तो देर बिलकुल भी ना करें आज ही अपने घर ले आएं Felo Tooz इलेक्ट्रिक बाइक इस बाइक को 20 मिनट में 100% चार्ज करके 720 Km तक आसानी से चलाया जा सकता है। आइये जानते है Felo Tooz इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में विस्तार से
Felo Tooz फीचर्स
इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक में 12 इंचेज का टीएफटी डिस्पले नेविगेशन के साथ, 360 डिग्री का कैमरा, डुएल चैनल एबीएस और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Felo Tooz बैटरी और रेंज
फेलो टूज़ इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी द्वारा हैवी लिथियम आयन की बैटरी जी गई है इसे टाइप 2 चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इस फीचर से इस बाइक की बैटरी महज 20 मिनट में 20-80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। साथ ही यह सिंगल चार्ज में 720 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकती है।
Felo Tooz कीमत और लॉन्चिंग डेट
आपको बता दें कि भारत में फिलहाल Felo Tooz इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की घोषणा नहीं की गई है. ये बाइक हाल ही में थाईलैंड में लॉन्च हुई थी और वहां इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया. अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में Felo Tooz की कीमत 3-5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़े-
123KM की शानदार रेंज प्रदान करेगी Chetak EV 2901 स्कूटर, कीमत मात्र इतनी
बहुत हुई Activa की दादागिरी, Hero ले आया हैं 125cc का ये भौकाली स्कूटर, इतनी रखी गयी हैं कीमत
TATA और Mahindra से अकेले टक्कर ले रही हैं MG Hector, भरी भरकम अंदाज सभी को आ रहा पसंद
580Km की रेंज के साथ भारतीय मार्केट में तहलका मचाएगी MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार
सस्ते दामों में चाहिए कार तो आज ही खरीदें मात्र 6.25 लाख रुपये में Honda Jazz कार