Mahindra Scorpio: भारतीय ऑटोमोबिली बाजार में Mahindra Scorpio ने फिर से SUV मार्केट में अपनी पोजीशन बनायीं रखी हैं और टॉप पर कायम हैं। ग्राहकों ने SUV को फिर से नंबर 1 बना दिया हैं, इसमें मिलने वाला हाई पावर इंजन और दमदार बॉडी बिल्ड इसे पॉपुलर बनाये रखती हैं।
हाई पावर इंजन
Mahindra Scorpio में आपको मिल जाता हैं एक 2.2-लीटर डीजल इंजन, यह एक हाई पावर वाला इंजन हैं जो सिर्फ डीज़ल ट्रिम में उपलब्ध हैं। इसके द्वारा कार को 132 Ps पावर और 300 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। SUV में आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल जाता हैं।
इंटीरियर
Mahindra Scorpio में काफी मिनिमल फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, इसमें आपको एक 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया हैं और क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एयर कंडीशनिंग भी मिल जाते हैं। सेफ्टी के लिए SUV में ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर मिल जाते हैं।
कीमत
Mahindra Scorpio 7 और 9 सीटर कॉन्फिग में उपलब्ध हैं, यह दो वेरिएंट और 5 रंगो में उपलब्ध हैं। इसकी शुरुवाती एक्स शोवोरूम कीमत 14 लाख रूपए से रहती हैं जबकि टॉप वेरिएंट के लिए कीमत 18 लाख रूपए तक जाती हैं।
यह भी पढ़े –
स्पोर्ट बाइक चाहिए तो आज ही 60,000 रुपये में घर लाएं KTM Duke 390, जानें EMI प्लान
Ford Mustang कार में मिलते है दिमाग हिला देने वाले फीचर्स, इसकी कीमत आपकी होश उड़ा देगा
बाप रे इतना सस्ता ! स्मार्टफोन की कीमत में मिल रहा है TVS Zest 110 स्कूटर, जल्दी खरीदें