Zelio X Men Electric Scooter: अगर आप भी कोई कॉलेज स्टूडेंट हो या फिर आपके पास बजट की कमी हैं लेकिन आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हैं तो आपके लिए अभी Zelio X Men Electric Scooter एक बढ़िया ऑप्शन हैं। इन स्कूटर की कीमत तो कम हैं ही साथ ही इसमें रजिस्ट्रेशन का झंझट भी नहीं हैं और पावर रेंज भी ठीक ठाक हैं। आइयें इसकी डिटेल्स आपको देते हैं।
5 वेरिएंट में उपलब्ध
Zelio X Men Electric Scooter में आपको 5 तरह की बैटरी पैक के ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं, इसमें 1.92kWh, 2.3kWh, 2.736kWh, 2.28kWh लेड एसिड वाली हैं और 1.92kWh वाला पैक लिथियम-आयन बैटरी पैक हैं। सभी वेरिएंट की टॉप स्पीड 25 km/h रहती है।
80 km की रेंज
रेंज की बात करे तो 1.92kWh बैटरी पैक में आपको 60 km तक रेंज मिल रही है। जिसे फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे का समय लगता है। वही इसके 2.3kWh वैरिएंट में 70 km की रेंज मिल रही है। 1.9kWh वैरिएंट में 80 km की रेंज और इसे चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।
फीचर्स
Zelio X Men Electric Scooter में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो यहाँ आपको एंटी-थेफ्ट अलार्म, डिजिटल डिस्प्ले और सेंट्रल लॉकिंग और ब्रेकिंग के फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक मिल जाते हैं। अन्य सुविधाओं के तौर पर इसमें आपको रिवर्स मोड, USB चार्जिंग पोर्ट भी मिल रहा हैं।
कीमत
Zelio X Men Electric Scooter स्कूल और कॉलेज के बच्चो के लिए खासकर बनाया गया हैं इसीलिए इसकी स्पीड कम हैं और RTO रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराना होता हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 64,543 रुपए रखी गयी है।
यह भी पढ़े –
स्पोर्ट बाइक चाहिए तो आज ही 60,000 रुपये में घर लाएं KTM Duke 390, जानें EMI प्लान
Ford Mustang कार में मिलते है दिमाग हिला देने वाले फीचर्स, इसकी कीमत आपकी होश उड़ा देगा
7 सीटर में Ertiga का एक ही तोड़ हैं Toyot Hycross, एक महीने में बिकी हजारो यूनिट, देखें डिटेल्स
युवाओ के दिलो की धड़कन बनी Torque Kratos R Electric बाइक, 180KM की धाकड़ रेंज
बाप रे इतना सस्ता ! स्मार्टफोन की कीमत में मिल रहा है TVS Zest 110 स्कूटर, जल्दी खरीदें