Tata Nexon EV Dark edition: इलेक्ट्रिक वीकल्स की दुनिया में टाटा मोटर्स (Tata) का दबदबा अभी भी कायम है। हाल ही में कंपनी ने Tata Nexon ev का डार्क एडिशन लॉन्च था जो 465 किमी. तक का रेंज प्रदान करने में सक्षम है, अगर आप Tata Nexon ev का डार्क एडिशन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इसके कीमत और फीचर्स से जुडी सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक जान लेनी चाहिए।
Tata Nexon EV Dark edition फीचर्स
Tata Nexon ev डार्क एडिशन में 12.3 इंच का एक टच इफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो ऐपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो जैसी खूबियों से पैक है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस चार्जर भी दिया गया है। फास्ट चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट है। साउंड सिस्टम जेबीएल के लगाए गए हैं।
Tata Nexon EV Dark edition रेंज और बैटरी
Tata Nexon EV Dark edition में एक 40.5kWh बैटरी पैक है, जो 143bhp और 215Nm टॉर्क पैदा करने में मदद करता है। 7.2kW AC चार्जर के इस्तेमाल से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 6 घंटे में 10-100 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है। वही Tata Nexon EV Dark edition 465 किमी. तक का रेंज प्रदान करने में सक्षम है एवं इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Tata Nexon EV Dark edition कीमत
आपको बता दें कि Tata Nexon EV Dark edition की कीमत हर जगह अलग-अलग निर्धारित की गई है। Tata Nexon EV Dark edition की प्राइस दिल्ली में 20.71 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस है। मुंबई में 20.67 लाख रुपये ऑन-रोड कीमत है। चेन्नई में 20.68 लाख रुपये ऑन-रोड कीमत है, जबकि कोलकाता में इसके ऑन-रोड प्राइस 20.67 लाख रुपये हैं। वही बंगलूरू में Tata Nexon ev के ऑन-रोड प्राइस 20.68 लाख रुपये और पुणे में इसकी कीमत 20.67 लाख रुपये रखी गई है।
यह भी पढ़े-
360-डिग्री कैमरा फीचर्स के साथ युवाओं के दिल की मल्लिका बनकर आई Jeep Compass, जानें कीमत
28 जून को लॉन्च होगी KTM 790 Adventure बाइक, फीचर्स इतने तगड़े की तुरंत खरीद लोगे
प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचा रही है Skoda Kushaq Onyx कार, जानें डिटेल
सारी गाड़ियों को पछाड़ खूब बिकी Toyota Glanza, कम कीमत से खुश हुए ग्राहक
बाइक की कीमत पर घर लाएं Maruti WagonR कार, olx पर मिल रहा है शानदार ऑफर