9 सीटर Bolero ने कर दिया Fortuner का काम तमाम, सस्ते में दे डाले प्रीमियम फीचर्स

Mayur Gawhade
3 Min Read

9-seater bolero: दोस्तों देश में महिंद्रा बोलेरो की अलग ही शान हैं, चाहे वो गांव हो या फिर सेहर सभी जगह बोलेरो को एक सी इज्जत मिलती हैं। Mahindra की Bolero काफी रफ़ एंड टफ़ गड़ी हैं जो की कम कीमतों में भी दमदार पावर देती हैं। लेकिन जब से 9 सीटर बोलेरो की लांच की खबरें सामने आयी हैं तब से मार्केट में गर्मी का माहोल हैं।

पॉवरफल mHawk इंजन के साथ

9-seater bolero में आपको काफी पॉवरफुल इंजन देखने को मिलने वाला हैं, इसमें 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया जा रहा हैं जो 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से कनेक्टेड हैं। यह इंजन 118 BHP पावर के साथ 280 Nm टॉर्क बनाने में सक्षम रहने वाला हैं। इसके साथ ही नए बोलेरो किफायती भी काफी होने वाली हैं इसका माइलेज हमे 18km/l के आस पास देखने को मिलने वाला हैं।

नए फीचर्स के साथ बोलेरो

दोस्तों इस 9 सीटर बोलेरो में हमे प्रीमियम क्वालिटी का इंटीरियर मिलने वाला हैं जिसमे बेहतर स्पेस और 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ, USB कनेक्टिविटी की सुविधाओं को भी शामिल किया गया हैं। SUV को फिलहाल Napoli Black, Majestic Silver और Diamond White कलर में पेश किया गया हैं।

सेफ्टी पर दिया गया हैं ध्यान

Mahindra Bolero Neo plus

नयी बोलेरो में सेफ्टी का ख्याल रखते हुए EBD के साथ ABS, Dual airbags, ISOFIX child seat, engine immobilizer और automatic door lock जैसी सुविधाएँ भी दी गयी हैं। 9 सीटर बोलेरो में 2-3-4 पैटर्न सीटिंग का उपयोग किया गया हैं, जिसमे फ्रंट रो में 2, सेंकेंड रो में 3 और लास्ट केबिन में 2-2 पैसेंजर (टोटल 4) लोग बैठ पाएंगे।

भारत में कीमत

9-seater bolero को 2 वेरिएंट में पेश किया गया हैं, एक P4 और दूसरा P10 शामिल है। P4 वेरिएंट P10 की तुलना में थोड़ा कम लक्ज़री और पॉवरफुल हैं। दोनों वेरिएंट की कीमतों की बात करे तो P4 वेरिएंट की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये वही P10 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़े –

जेब में छाई हैं कंगाली तो खरीद लो Toyota की ये मस्त कार, बाप माइलेज के साथ

सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के छक्के छुड़ाने आ गयी Activa Electric, डिटेल्स ने मचाई खलबली

KTM, Apache का बिकना बंद करवा देगी नयी Pulsar NS400, जल्द हो रही लांच

Royal Enfield का गेम बजाने आयी Rajdoot, देखें डिटेल्स

आपकी सोच से कई गुना ज्यादा एडवांस हैं Activa 7G, देख लीजिये कीमत

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment