5 Door Force Gurkha: Force का मार्केट में तब से नाम हैं जब कोई और कंपनी इनके टक्कर में नहीं हुआ करती थी लेकिन समय के साथ इनके सेगमेंट में TATA आउट Mahindra ने सेंधमारी कर ही दी। लेकिन अब लगता हैं की Force अपने वापसी का बिगुल अपनी नहीं 5 डोर Gurkha के साथ बजा ही डालेगी।
Thar से कड़ी टक्कर
नयी 5 डोर Gurkha एक ऑफ रोअडिंग व्हीकल हैं जो बाजार में सीधे महिंद्रा थार के गले पड़ गयी हैं। यह नयी SUV काफी अच्छे फीचर्स और इंजन पावर के साथ थार का एक कड़ा प्रतिद्वंदी बन चुका हैं। आप इस धाकड़ SUV की पूरी डिटेल्स आप नीचे पढ़ पाएंगे।
25 हजार में बुकिंग शुरू
नयी 5-डोर Gurkha की बुकिंग 29 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं और आप इसे सिर्फ 25 हजार रूपए की टोकन राशि देखर इसे बुक कर सकते हैं। वही इसकी डिलीवरी इसी वर्ष मई महीने के दूसरे सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही नयी अपडेटेड 3-डोर Force Gurkha को भी लॉन्च किया गया है। 5-डोर वाली SUV की डिटेल्स आप नीचे पढ़ सकते हैं।
दमदार इंजन पावर
5-डोर Gurkha एक ऑफ़ रोड SUV होने के कारण इसके इंजन में भी बहुत ही ज्यादा पावर भरने की कोशिश की हैं, इसमें 2.6-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जा रहा हैं। यह इंजन 140bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 320Nm का टॉर्क बनाता है। वही इसकी परफॉरमेंस को बनाये रखने के लिए 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का पेअर मिलता हैं।
इंटीरियर फीचर्स
आरामदायक इंटीरियर और आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको 9.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा हैं जो की एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता हैं जो की काफी ख़ास हैं। इसके अलावा Digital instrument cluster, telescopic steering adjust, rear camera और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए जा रहे हैं।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में 5-डोर Gurkha की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत 18 लाख रुपये रखी गयी है। वही नयी 3-डोर Force Gurkha की कीमत 16.75 लाख रुपये रहती है।
यह भी पढ़े –
Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!
Ertiga पर भारी पड़ी नयी 9 सीटर Bolero, 10 लाख के बजट में नंबर 1 चॉइस