2024 Maruti Swift: मार्केट में बड़े लंबे समय से नयी Swift 2024 को लेकर शोर मचा हुआ था, लेकिन अब आख़िरकार 2024 Maruti Swift को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया हैं। कार अपने कॉम्पैक्ट साइज के साथ ताबड़तोड़ डिज़ाइन, सेफ्टी और कम कीमत के कारण पसंद की जा रही हैं।
पॉवरफुल इंजन वाली 2024 Maruti Swift
2024 Maruti Swift कार में आपको एकदम न्यू Z सीरीज वाला इंजन दिया जा रहा हैं, यह एक 1.2 लीटर Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन हैं जो की 80 Bhp की तगड़ी पावर के साथ 112nm का गजब का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाला है। कार में आपको माइल्ड हाइब्रिड इंजन का सेटअप भी मिलने वाला हैं। वही बेहतर परफॉरमेंस के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
मिलेगा इतना मस्त माइलेज
2024 Maruti Swift को इसके बढ़िया माइलेज के कारण भी बहुत पसंद किया जा रहा है कार में आपको काफी अच्छा माइलेज देखने को मिल रहा हैं। 2024 Maruti Swift के मैन्युअल FE वैरिएंट के लिए आपको 24.80 किलोमीटर प्रति लीटर और वही ऑटोमैटिक FE वैरिएंट के लिए 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल रहा है।
सेफ्टी फीचर्स से लोडेड कार
2024 Maruti Swift को पसंद किये जाने का एक बड़ा कारण हैं इसके सेफ्टी फीचर्स क्युकी कंपनी ने इसे इतनी कम कीमतों में लाने के बाद भी काफी मस्त सेफ्टी फीचर्स ऑफर कर रही हैं। कार में आपको हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, नए आरामदायक सस्पेंशन दिए जा रहे हैं वही कार में आपको 6 एयरबैग भी मिलने वाले हैं।
वही अन्य सेफ्टी फीचर्स के तौर पर भी इसमें क्रूज कंट्रोल, आल सीट 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ABS, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे कई शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं।
आरामदायक इंटीरियर
2024 Maruti Swift में कंपनी में बहुत अच्छा काम किया हैं और इंटीरियर बहुत ही झक्कास दे डाला हैं, इसमें रियर AC वेंट्स वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट जैसे कई मस्त फीचर्स दिए जा रहे हैं। कार में आपको 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी जिसका डैशबोर्ड बिलकुल नया डिज़ाइन किया गया हैं। वही इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी वाला एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले का सपोर्ट भी रहने वाला हैं। वही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी एक अच्छा फीचर हैं।
6 वैरिएंट्स और कीमते
भारतीय बाजार में 2024 Maruti Swift को 6 वैरिएंट्स में पेश किया गया हैं जिसमे LXi, VXi, VXi (O), ZXi, ZXi+ और ZXi+ शामिल हैं। वही कार में आपको डुअल टोन रंग मिल जाएगा। 2024 Maruti Swift के बेस मॉडल की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये रहने वाली है वही टॉप मॉडल के लिए 9.64 लाख रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़े –
बहुत जल्द ही आने वाली हैं दादा Yamaha RX 100, अपने गदर लुक के साथ
सिर्फ धाकड़ लोगो की पसंद हैं Bajaj की ये मशहूर बाइक, सिर्फ 40 हजार में मिल जाएगी
Honda SP 125 के धांसू माइलेज ने मार्केट में मचाया धूम, मिल रहा 65 तक का माइलेज
Maruti की ये फैमिली कार गुप चुप हो गई हीट, मिल रहा 38 हजार का डिस्काउंट
38 हजार के बजट में आ जाएगी Bajaj की ये माइलेज गुरु बाइक, डैशिंग लुक के साथ